विधि पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा
इंदौर। विधि पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा रहा है। इसके चलते 2024-2025 के सत्र में विधि में पाठ्यक्रम के लिए तीन कॉलेज शुरू हो रहे हैं। इनमें पहली बार क्लास लगेगी। इसमें एलएलबी बीएएलएलबी, बीबीएएलएलबी कोर्स पढ़ाए जाएंगे। लगभग 500 सीटें बढ़ गई हैं।
विवि ने इन कॉलेजों को संबद्धता से जोड़ दिया है। ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल विधि पाठ्यक्रम संचालित करने वालों कॉलेजों की संख्या 20 तक पहुंच गई है।
बता दें कि 2021-22 सत्र तक सिर्फ 12 कॉलेजों में विभिन्न विधि पाठ्यक्रम संचालित होते थे, लेकिन अचानक इन पाठ्यक्रम की तरफ विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा। उसके बाद 2022-23 में दो और 2023-24 में 3 कॉलेजों ने विधि पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।