डराने के लिये पेट्रोल डाला तो बदमाश ने फेंकी जलती माचिस की तीली -बाल्टी से पानी लेने पर हुआ था विवाद, हिरासत में आया आरोपी
उज्जैन। बाल्टी से पानी लेने पर हुए विवाद के बाद युवक ने बदमाश को डराने के लिये अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। बदमाश बोला पेट्रोल तो डाल लिया आग मैं लगा देता हूं। उसने माचिस की तीली जलाई और फेंक दी। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया है। वह पूर्व में भी हत्या का अंजाम दे चुका है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वेदनगर में रहने वाला छोटू पिता रामसिंह सेनी 32 वर्ष मूलरूप से शाजापुर का रहने वाला है। वह पिछले 15 सालों से उज्जैन में निवास कर रहा है और नानाखेड़ा बस स्टेंड पर बसों को धोने का काम करता है। श्ुाक्रवार रात को वह बस धो रहा था, तभी समीप रखी बाल्टी से पानी ले लिया। जिसको लेकर सूरज उर्फ भानेज ने पानी लेने पर विवाद शुरू कर दिया। दोनों के बीच नौबत मारपीट की आ गई। छोटू ने भानेज उर्फ सूरज को डराने के लिये अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। यह देख भानेज बोला कि तू क्या आग लगायेगा। उसने माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। छोटू आग से घिर गया, यह देख बदमाश भानेज भाग निकला। छोटू गर्दन से सीने तक झुलस गया। उसे उपचार के लिये लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। टीआई नरेन्द्र कुमार यादव बताया कि मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल के बयान दर्ज किये गये है। उसकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने इंदौर रैफर किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम बदमाश की तलाश में लगी हुई थी। शनिवार शाम उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके गिरफ्त में आने पर जानकारी सामने आई कि सूरज उर्फ भानेज पूर्व में अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को जलाकर मार चुका है। उक्त मामले में उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था। वह कुछ महिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है। टीआई यादव के अनुसार मामले का पता लगाया जा रहा है। वहीं बदमाश के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है। बयान के बाद स्पष्ट हुआ मामला
रात में हुई घटना के बाद सामने आया था कि एक बदमाश ने युवक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी है। पुलिस को जिला अस्पताल के ड्युटी कंपाउंडर से युवक के जलने की सूचना मिली थी। शनिवार को बयान दर्ज करने पर स्पष्ट हुआ कि विवाद होने पर उसने खुद अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था, लेकिन आग बदमाश ने लगाई है। पुलिस का यह भी कहना था कि घटना की सत्यता का पता लगाने के लिये बस स्टेंड घटनास्थल के आसपास कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है। वहीं हिरासत में आये बदमाश से पूछताछ की जा रही है। इधर पेट्रोल नली काटकर बाइक में लगाई आग नीलगंगा थाना क्षेत्र की राजीव रत्न कालोनी में शुक्रवार दोपहर पारिवारिक विवाद होने पर दामाद रोहित ने अपने ससुर की घर के बाहर खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 13 ईवी 0699 की पेट्रोल नली काटकर माचिस से आग लगा दी। पेट्रोल की वजह से आग तेजी से भभकी और पूरी बाइक लपटो से घिर गई। आग लगाने के बाद दामाद मौके से भाग निकला था। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि मामले में हरि नारायण ऐरवाल निवासी राजीव रत्न कालोनी की शिकायत पर आगजनी की धारा 435 और धारा 427 का प्रकरण दर्ज किया गया है। आग लगाने वाला रोहित चाय की दुकान चलता है।