देवास के हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार की हत्या की 20 लाख में सुपारी
गुंडे इमरान ने कहा- इंदौर के कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा ने ली सुपारी, मेरा इसमें कोई रोल नहीं
युवराज सिंह पंवार
ब्रह्मास्त्र देवास।
देवास की स्थानीय संस्था राम-राम के हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार के नाम की सुपारी का मामला देवास में चर्चा का विषय है। यह चर्चा इंदौर, उज्जैन सहित सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। खबर यह है कि देवास के हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार की सुपारी इंदौर के गैंगस्टर शाकिर चाचा और उसके साथी इमरान चौहान ने ली है। दोनों ही खूंखार अपराधी हैं। इस मामले में इंदौर का चंदननगर निवासी गुंडा इमरान चौहान का कहना है कि इसका इस सुपारी से कोई लेना-देना नहीं है। इमरान चौहान के अनुसार मेरे पास यह खबर आई है कि तुमने शैलेंद्र सिंह पवार की सुपारी ली है, परंतु इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। मैंने इस बारे में इंदौर कलेक्टर को भी आवेदन दे दिया है। इमरान के अनुसार इसमें शाकिर चाचा का हाथ है। उसने बताया कि 10 माह पहले जब वह जेल से छूटा था, तब शाकिर चाचा ने उससे कहा था कि अपन बहुत बड़ा काम ले रहे हैं देवास का। उसमें नागदा- खाचरौद के लालाओं का भी इंटरफेयर है और देवास के कुछ बड़े लोग हैं। तब शाकिर चाचा ने इमरान को बताया था कि देवास का अंसार हाथीवाला इस मामले में साथ देगा।
इमरान ने दावा किया है कि वह कभी हाथीवाला से न तो मिला है और न ही जानता हूं। उसका कहना है कि सुपारी लेने के इस पूरे मामले का कर्ताधर्ता शाकिर चाचा है। मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जेल से बाहर आने के बाद मैंने शाकिर चाचा का साथ छोड़ दिया है। उसने कहा कि डेढ़ -दो साल से शाकिर चाचा और उसकी गैंग देवास में सक्रिय है। मुझे नहीं मालूम कि सुपारी किसने दी है। लेकिन , पता चला है कि 20 लाख रुपए में सुपारी दी है। इमरान का कहना है कि नागदा, खाचरौद और राजस्थान के लालाओं का इसमें हाथ है। जिसमें शैलेंद्र सिंह पवार को मारने की प्लानिंग की है। सुपारी बड़े लेवल से थी। इमरान ने बताया कि इसी बीच उसका शाकिर चाचा से विवाद हो गया कि मुझे अब कोई अपराध- हत्या आदि नहीं करना है। शाकिर चाचा का काम ही सुपारी लेना है। कोई कांड होता है तो वह मेरे ऊपर ढोल देता है। इमरान का कहना है कि शाकिर चाचा का तरीका ही यह है कि हिंदू नेताओं को मारो। उसका सोचना है कि मरे तो यह। यानी इमरान मारे, जेल जाए। इमरान ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यह सब बातें इसलिए बता रहा है क्योंकि अगर कोई केस हो जाए तो मैं जबरन फंस ना जाऊं, इसलिए मैंने अभी से क्लियर कर दिया है।
हिंदूवादी नेता पवार बोले- कट्टरपंथी मारना चाहते हैं
इस बारे में हिंदूवादी नेता शैलेंद्र सिंह पवार का कहना है कि ऐसा पता चला है कि मेरे नाम की सुपारी ली गई है और यह सुपारी शाकिर चाचा के साथ रहने वाले इमरान ने ली है। इसमें अंसार अहमद ,पीथमपुर का वासिम सहित कई और लोग भी हैं। पता चला है कि बाहर के लोगों को देवास में रुकवाया गया है। पवार ने कहा कि उन्होंने सीएसपी से मुलाकात करके उन्हें इसकी जानकारी दे दी है। कट्टरपंथी हमारे समाज के नेताओं को मारना चाहते हैं। रतलाम आदि कई शहरों से इनको फंडिंग होती है।
पुलिस कर रही है जांच
इस बारे में पुलिस का कहना है कि इमरान ने इंदौर में एक आवेदन प्रस्तुत किया है,जिसमें शैलेंद्र सिंह पवार की सुपारी लेने का उल्लेख है। आवेदन में शाकिर चाचा के सुपारी लेने की बात कही जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है। इमरान जिसका नाम बोल रहा है वह इसका सह अपराधी है। 20 लाख रुपए एक बड़े नेता ने दिए हैं, इस बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। पूरे मामले की जांच करने के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी।