कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

शाजापुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि वे राजनीतिक दल के अभिकर्ताओं को एक बार में एक को ही बाहर से स्ट्रांग रूम दिखाएं। कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होने फायरबिग्रेड वाहन के कर्मचारियों, विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों की 8-8 घण्टे की सतत तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने सीएमओ एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर भुरलासिंह सोलंकी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एमएस डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत जितेन्द्र सेंगर उपस्थित थे।