नाम बड़ा और दर्शन खोटे–इंदौर में पंजाब ज्वेलर्स पर छापा, तोल में गड़बड़ी, तराजू जब्त,केस दर्ज
इंदौर । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश के बाद नापतौल विभाग ने शनिवार शाम को एमजी रोड पंजाब ज्वैलर पर छापा मारा और उस पर अमानक व असत्यापित वजन मशीन का उपयोग करने पर केस दर्ज किया है। यहां पर असत्यापित बांट भी पाए गए। नापतोल विभाग ने तराजू भी जब्त की है। ज्वलेरी तोलने में पंजाब ज्वेलर्स द्वारा ठगी की जा रही है। नापतौल विभाग ने केस दर्ज कर लिया है।
पंजाब ज्वेलर्स शाखा एम. जी. रोड इंदौर द्वारा छल किए जाने के संबंध में एक ग्राहक इंदौर के ही अधिवक्ता अंशुमान जाट ने शिकायत की थी कि प्रार्थी के द्वारा पंजाब ज्वेलर्स शाखा एम. जी. रोड इंदौर से दिनांक 15.08.2023 को सोने के साथ हीरे के आभूषण खरीदे गये थे। उक्त आभूषण में से एक सोने की रिंग जिस पर सफ़ेद रंग का एक नग लगा हुआ था, कुल वजन 7.260 ग्राम था जिसमे सोने का वजन 7.171 ग्राम तथा नग का वजन 0.089 मिली ग्राम था। प्रार्थी के द्वारा दिनांक 04.05.2024 को उक्त रिंग को उक्त पंजाब ज्वेलर्स शाखा एम. जी. रोड इंदौर पर बदलकर नई रिंग लेने के लिए गए ,तब उक्त रिंग का वजन पंजाब ज्वेलर्स के कर्मचारी द्वारा पुनः किया गया।
उनके द्वारा तोल कांटे से पर्ची निकाल कर दी गयी। प्रार्थी द्वारा देखा गया कि उक्त पर्ची पर तो सोने तथा नग सहित कुल वजन 7.190 ग्राम था। उक्त पर्ची पर सोने का वजन 6.740 ग्राम था। नग का वजन 450 मिली ग्राम था। प्रार्थी को यह देखने में आया की नग का वजन ज्यादा हो गया है जो कि कदापि संभव नहीं है।
प्रार्थी के द्वारा दूसरे कांटे पर उक्त रिंग को तोलने को कहा गया। तब उक्त दुकान के अन्य कर्मचारी द्वारा बदसलूकी करते हुए कहा गया कि में फिर से तोल कांटे पर तोलता हूँ। तब फिर से उसी तोल कांटे पर तोलने पर पुनः उक्त रिंग का कुल वजन अलग आया था। उक्त दोनों पर्ची का फोटो प्रिंट तथा उक्त रिंग के बिल की प्रति शिकायत के साथ संलग्न प्रस्तुत की ।
तब प्रार्थी द्वारा उक्त दुकान के जिम्मेदार व्यक्ति से बात करने की इच्छा जाहिर करते हुए उक्त तोल कांटे तथा समस्त दुकान के अन्य तोल काँटों के बारे में जानकारी तथा सील व नापतोल विभाग का सत्यापन प्रमाण पत्र की प्रति मांगी, तो प्रार्थी से उक्त दुकान के मैनेजर तथा अन्य कर्मचारी द्वारा प्रार्थी को धमकाते हुए यह कहा गया की हमारे पास कुछ नहीं है।
नापतोल के अधिकारी तो हमारी जेब में है।