मतगणना 4 जून को , 21 अधिकारियों को दायित्व सौंपे

 

 

उज्जैन। लोकसभा निवार्चन के अंतर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार 4 जून को प्रात: 8 बजे से इंदौर रोड़ स्थित शासकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय में तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में संपन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन जिले की मतगणना के पूर्व एवं मतगणना दिवस पर विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु 21 अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सोंपे हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।

 

आदेश के तहत सौंपे गये दायित्वों से संबंधित नस्तियां अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु पाबंध रहेंगे। समस्त अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन हेतु सहयोगी के रूप में अपने-अपने विभाग या अन्य कार्यालयों पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के आदेश नोडल अधिकारी मेन पावर मैनेजमेंट से जारी करवाएंगें। समस्त अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के अतिरिक्त समय-समय पर सौंपे गये निर्वाचन संबंधित अन्य दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। जिन अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सौंपे गये हैं उनसे संबंधित अद्यतन निर्देश, अनुदेश एवं मेन्यूअल आदि आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट (eci.nic.in  एवं  ceomadhyapradesh.nic.in) से डाउनलोड कर गहन अध्ययन करें। सौंपे गये कार्यों में लापरवाही एवं विलंब की दशा में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गये है।

 

निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहने की सूचना-

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय क्षेत्र -22 विधानसभा सेगमेंट नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण तथा बड़नगर की मतगणना इंदौर रोड़ स्थित शासकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय एवं विधानसभा सेगमेंट आलोट (रतलाम) की मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार 4 जून को प्रात: 8 बजे से संपन्न होगी। संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थियों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि मतगणना दिवस 4 जून को होगी। इस दिन प्रात: 7 बजे स्ट्राँग रूम खोले जावेंगे तथा मतगणना पश्चात सीलिंग की कार्यवाही के उपरान्त स्ट्राँग रूम को सील किया जावेगा, इसलिए स्ट्राँग रूम के खोलने एवं सील किये जाने की कार्यवाही के दौरान स्वयं अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

 

एजेंट फोटो सूची 3 दिन पूर्व उपलब्ध करवाएं-

लोकसभा निर्वाचन सें संबंधित मतगणना के‍ लिए तारीख, समय और स्थान की सूचना अधिकृत अभ्यर्थियों दी जा चुकी है। गणना एजेंट नियुक्त करने हेतु फोटो सहित सूची मतगणना के लिए नियत तारीख 4 जून के 3 दिन पूर्व शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकृत अभ्यर्थियों को दिये हैं। विधानसभा सेगमेंट के प्रत्येग गणना कक्ष के लिये ईव्हीएम गणना टैबल हेतु 14 गणना एजेंट, डाक मतपत्र गणना टैबल हेतु 4 गणना एजेंट एवं ईटीपीबीएस के लिये 1 गणना एजेंट तथा प्रत्येक एआरओ टैबल के लिए एक गणना एजेंट अभ्यर्थी नियुक्त कर सकतें हैं। मतगणना हॉल में केवल उन्हीं गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकेगी जिनके पास रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र होंगे।

स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक कल-

मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। मतगणना से संबंधित स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक मंगलवार 21 मई को शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे ने इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वे स्वयं या आपके अधिकृत प्रतिनिधि उक्त बैठक में उपस्थित हों।