एआई की मदद से निगमकर्मी बनाता था लड़कियों के डीप फेक पॉर्न वीडियो, धमकाने व ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्रा को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार निगमकर्मी यश भावसार से 9 युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिलें है। आरोपी एआई एक्सचेंजर एप का इस्तेमाल कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाता था। पुलिस उसके लैपटाप और मोबाइल की जांच में जुटी है। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक छात्रा की शिकायत पर परदेशीपुरा पुलिस ने शनिवार रात यश पुत्र कमलेश भावसार को पकड़ा है। यश ने छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर धमकाया था कि उसके पास अश्लील वीडियो है। उसने छात्रा को ऐसे वीडियो भेजे जिसमें चेहरा तो छात्रा का लगा था लेकिन शरीर अन्य महिला का था।
पूछताछ में बताया कि छात्रा उसकी पत्नी की सहेली है। उसने नौ अन्य युवतियों को भी धमकाया है। रविवार को पुलिस ने यश का लैपटाप और फोन जब्त कर लिया। उसमें लागइन हिस्ट्री में कईं पोर्न साइट थी। आरोपी ने कहा कि पोर्न साइट से ही अश्लील वीडियो निकालता था। एआई एक्सचेंजर एप से डीपफेक फोटो तैयार कर युवतियों को मैसेज भेजता था। टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक आरोपी नगर पालिका निगम शाजापुर में कम्प्यूटर आपरेटर है।