इंदौर में भीषण गर्मी में खजराना गणेश जी के लिए लगाया एसी

 

इंदौर। बदलते मौसम के बीच हर दिन बेतहाशा गर्मी और उमस से बचाव के लिए भक्तों की तरह भगवान के लिए भी श्री खजराना गणेश मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं।

 

भगवान श्री गणेश को गर्मी से बचने के लिए हाल ही में बड़ा एसी लगाया गया है। मंदिर के प्रमुख पुजारी की माने तो जिस तरह सर्दी के मौसम में भगवान को ऊनी वस्त्र और शॉल से ढंका जाता है। फिलहाल गर्मी अधिक पड़ने पर भगवान के लिए एयर कंडीशनर लगाया गया है, जिससे कि भगवान के ऊपर चढ़ाया गया सिंदूर नहीं पिघले और भक्तों की आस्था को कोई ठेस न पहुंचे। वही मंदिर प्रांगण में आने वाले भक्तों के लिए भी गर्मी से निजात हेतु कूलर ,पंखे, पीने के ठंडे पानी सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई है। मंदिर के पुजारी के अनुसार वैसे तो हमेशा खजराना के गणेश मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहता है, किंतु रविवार और बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।