लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज कुल 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी के साथ ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। यूपी से लेकर बंगाल तक और जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा तक कई चर्चित सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा यूपी की 14 और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर आज ही वोटिंग हो रही है। इस चरण की वोटिंग के बाद सिर्फ दो चरण की वोटिंग बचेगी जिसके लिए 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ह्यलोकसभा चुनाव में आज लखनऊ समेत पांचवें चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आप लोग जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना ही विकसित भारत का संकल्प मजबूत होगा। फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें। बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार हैं।