इंदिरा नगर में सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे निगमकर्मी
कई कॉलोनियों में कचरे को वाहनों का इंतजार
निगम आयुक्त सुबह रोजाना कर रहे निरीक्षण
इंदौर। सफाई में देश में नंबर वन शहर के हालात दिनोदिन खराब होते जा रहे हैं। मुख्य मार्गो और चौराहों पर निरीक्षण के डर से तो सफाई हो रही है, लेकिन कॉलोनियों में जगह- जगह गंदगी के ढेर नजर आ रहे हैं। नगर निगम के कर्मचारी यहीं ढेर को और बड़ा कर देते हैं, लेकिन इन्हें उठाने के लिए वाहन नहीं पहुंचते ।
कुछ यही हाल राजमोहल्ला क्षेत्र के इंदिरा नगर क्षेत्र का हैं। यहां सड़क किनारे कई जगह कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं। कुछ ऐसा ही शहर की अन्य कॉलोनियों में भी देखने को मिल रहा है। निगम कर्मचारी मुख्य मार्ग को तो साफ कर देते हैं, मुख्य मार्ग का कचरा भी रोजाना कचरा वाहन उठाकर ले जाते हैं, लेकिन कॉलोनियों में हाल बेहाल हैं। निगम कर्मचारी कॉलोनियों में साफ-सफाई करने के बाद कचरा इकट्ठा हो जाता है तो उसे एक स्थान पर ढेर लगा देते हैं। उक्त कचरे को उठाने में निगम के कचरा गाड़ी वाले कर्मचारी आनाकानी करते हैं। ऐसे में कॉलोनियों में पड़ा कचरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है।
इधर, अब कॉलोनी के रहवासी भी निगम कर्मचारियों से कहने लगे हैं कि उनके घर के बाहर कचरे का ढेर न लगाएं।
छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ी का है चक्कर : —
शहर में घर-घर से कचरा इकट्ठा करने वाले अलग-अलग हैं। इनमें छोटी गाड़ी कम कचरा लेती है, जबकि बड़ी गाड़ी अधिक कचरा लेती है। यहां आने वाले बड़े वाहन के कम 4 चारी कॉलनियों में पड़ा कचरा नहीं उठाते हैं। इससे रहवासी तो परेशान है ही, शहर की स्वच्छता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
बड़ी गाड़ी वालों को सुधारने की जरूरत —
रहवासी चाहते हैं कि वे सड़क किनारे या अन्य जगह कचरा नहीं फेंके। जब थोड़ा सा कचरा होता है तो रहवासी अपनी डस्टबिन से फेंक देते हैं लेकिन जब घर से ज्यादा कचरा निकलता है तो वह लोगों के लिए परेशानी वाला हो जाता है। ऐसे में रहवासी कचरे को इधर-उधर फेंकते हैं। यदि बड़ी गाड़ी वाले ऐसे कचरे को आसानी से लेने लगे तो समस्या दूर हो सकती है।