ट्रेंचिंग ग्राउंड की एजेन्सी को टर्मिनेट किया जाएं: कलेक्टर
बारिश में ओव्हर फ्लो हुआ तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होगी, जेई निलंबित
उज्जैन। सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समय सीमा की बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में बार-बार आग लगने और प्रबंधन को लेकर मिल रही शिकायत पर ट्रेंचिग ग्राउंड की एजेंसी को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड के उचित प्रबंधन के लिए नई एजेंसी लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान नाले नालियों के ओवरफ्लो होने , सिवरेज लाइन फटने जैसे स्थिति निर्मित होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी ।
प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा नालों की सघन सफाई की जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बैठक में जोन वाइस 15 मई से अभी तक की गई साफ सफाई , जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नाले नालियों की साफ सफाई के साथ सिवरेज लाइन की सफाई भी बारिश से पहले की जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूरा करने में तेजी लाएं। पूर्व संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। विभागों के अधिकारी अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। उन्होंने सोर्स सेग्रीगेशन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभिन्न निर्माण विभागों से संबंधित स्वीकृत निर्माण कार्यों में भूमि आवंटन , भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों के संबंध संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से जानकारी ली और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
6 दिन बाद बिजली आई, जेई निलंबित-
जिले के तराना में विगत 12 मई को आंधी तूफान के कारण ग्राम नैनावद में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। यह समस्या ग्राम में लगभग 6 दिन तक बनी रहीं। समस्या के त्वरित निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने संबंधित जे. ई को निलंबित करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री एम.पी. ई.बी को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आमजनों से प्राप्त शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।