स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित हुए नि:शुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर

देवास। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय देवास सहित जिले के सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नि:शुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शिविर जिला अस्?पताल देवास में आयोजित शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परिक्षण आथोर्पेडिक, नेत्र रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, डेंटल तथा मनोराग चिकित्सक द्वारा किया गया। शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण दवाईयां और उचित सलाह दी गयी। साथ ही व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को बीसीजी का टीका भी लगाया गया। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ बी.आर शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र कि स्वास्थ्य संस्थाओं में भी शिविर आयोजित किये गये। हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही शारीरिक गतिविधियों में योग सत्रों का आयोजन किया गया। शिविर में समस्त लक्षित हितग्राहियों को एडल्ट बी.सी.जी. अभियान अंतर्गत टीकाकृत किया गया। संस्था में पदस्थ नेत्र सहायक के माध्यम से आँखों की जांच कर मोतियाबिंद के लिए चिन्हित मरीजों की लाइन लिस्ट तैयार कर नि:शुल्क आपरेशन जिला चिकित्सालय में किये जायेंगे।