हिरासत में आया ठगी करने वालों को सीम बेचने वाला गिरोह -आज होगा खुलासा, पश्चिम बंगाल के 3 युवक शामिल

उज्जैन। सायबर ठगी की वारदात करने वाले शातिर बदमाशों को फर्जी सीम बेचने वाले गिरोह का गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की गिरफ्त में आये 3 युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। एक कनौज का और एक उज्जैन का निवासी है। सभी से पूछताछ की जा रही है। आज मामले का खुलासा किया जाएगा। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह का हिरासत में लिया है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आॅनलाइन ठगी की वारदात करने वाले शातिर बदमाशों को फर्जी सीम उपलब्ध कराकर मुनाफा कमा रहा था। गिरोह में अक्षय तिरवार मुख्य आरोपी होना बताया जा रहा है। जो तथाकथित मीडियाकर्मी अभय तिरवार का रिश्तेदार होना बताया जा रहा है। उसके साथ पुलिस ने कनौद खातेगांव के रहने वाले साजिद का गिरफ्तार किया है। दोनों एक साथ दर्जनों सीम खरीदते थे और फर्जी नाम से एक्टिवेट कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले महिबुल, साजन और बाबन को उपलब्ध करते थे। एक सीम के बदले उन्हे 500 रूपये मिलते थे। उक्त सीम से सायबर ठगी करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। फिलहाल पुलिस पांच युवको के गिरफ्त में आने पर पूछताछ में लगी है। जिनसे कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।