1.30 लाख की स्मैक के साथ पकड़ाया बदमाश
उज्जैन। मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त जानलेवा हमले का आरोपी शनिवार-रविवार रात 113 स्मैक की पुडिय़ा के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। गुरुवार-शुक्रवार रात 95 पुडिय़ा स्मैक की पकड़ी गई थी। महाकाल थाना पुलिस को देर रात जानकारी मिली थी कि उर्दू स्कूल के पास एक युवक मादक पदार्थ स्मैक के टोकन दे रहा है। जिसकी घेराबंदी के लिये पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एक युवक दूसरे को कुछ देता दिखाई दिया तो दोनों को पकडऩे का प्रयास किया गया। एक भाग निकला, दूसरा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पुडिय़ा (टोकन) बरामद हुई, जिसमें स्मैक भरी हुई थी। थाने लाकर पूछताछ करने पर गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम रितेन्द्र उर्फ शानू पिता रघुनाथ जादौन निवासी नलियाबाखल बताया। उसके पास से मिली पुडिय़ा 113 थी। जिसमें 13 ग्राम के लगभग स्मैक भरी हुई थी। एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि गिरफ्त में आये युवक का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर जीवाजीगंज क्षेत्र में जानलेवा हमला करने का प्रकरण दर्ज होना सामने आया।