काउंसिलिंग: पहली में 70 फीसदी को मिला प्रवेश

 

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की मेरिट लिस्ट

28 मई तक आवेदन सुविधा

दस्तावेजों का सत्यापन 30 मई तक

इंदौर। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण की काउंसिलिंग में 70 फीसदी विद्यार्थियों को सीट मिल गई है।
इन विद्यार्थियों को अब प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए अगले 4 दिन में ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करनी होगी। पहली सूची में 75 फीसदी कटऑफ रहा है, जिसकी संभावना पहले ही जताई गई थी। ज्ञात हो कि, बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड सहित अन्य कोर्स के लिए पहले चरण में 55 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था, और 44 हजार के दस्तावेज सत्यापित हुए थे। 62 हजार सीटों के लिए जारी हुई पहली सूची में 32 हजार को सीटें आवंटित हुई है।
70 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को उनके पसंद का कॉलेज मिला है। वहीं, अधिकांश विद्यार्थियों को 40-50 किलोमीटर दूर कॉलेज मिले हैं।
=====