इंदौर नगर निगम घोटाले की सीबीआई,ईडी से जांच करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा

 

इंदौर। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले में कांग्रेस ने संभागायुक्त कार्यालय का घेराव कर देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच सीबीआई , ईडी और लोकायुक्त से करवाने मांग की ।

 

इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज विभाग से संबंधित करोड़ों रुपए का फर्जी बिल घोटाला सामने आया था। जिसमें फर्मों के साथ कई अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई थी। कांग्रेस ने संभागायुक कार्यालय पहुंचकर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पूरे घोटाले में उच्च स्तरीय जांच सीबीआई एवं और लोकायुक्त से करवाने की मांग की है। पूरे मामले में देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले को लेकर सीबीआई, ईडी और लोकायुक्त से जांच करवाने की मांग की है। जिसको लेकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर, इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन दिया है। स्टेट लाइट या नल टेपिंग और यातायात या सेप्टी टैंक संबंधित मामला हो, ऐसे ही कई घोटाले हुए हैं, इसकी जांच निकाली जाए तो कई हजार करोड़ में ये घोटाला निकलेगा। देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। मोदी जी आपके नाम ये ज्ञापन पहुंचा रहे हैं। इससे यहां सिद्ध होगा कि इस घोटाले में आप क्या कार्रवाई करवा रहे हैं।