उज्जैन के भर्तृहरि गुफा पर मनाया गुरु गोरक्षनाथ जी का प्रकट उत्सव- सुबह प्रतिमा का अभिषेक-पूजन कर दोपहर में धूप-ध्यान कर लगाया भोग

दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन की प्रसिद्ध भर्तृहरि गुफा में गुरुवार को गुरु गोरक्षनाथ जी का प्रकट उत्सव नाथ संप्रदाय के साधु-संतों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। सुबह गुफा के प्रांगण में स्थित गुरु गोरक्षनाथ जी की प्रतिमा का अभिषेक-पूजन किया गया। दोपहर में धूप-ध्यान कर भोग लगाया गया। 
भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के आदेश के सानिध्य में ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ जी ने गुरु गोरक्षनाथ जी की प्रतिमा का पूजन किया। इसके पश्चात गुफा पर साधु-संतों का भोजन भंडारा संपन्न हुआ। वहीं भिक्षुओं को भी भोजन प्रसादी वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि नवनाथ संप्रदाय के प्रवर्तक गुरु गोरक्षनाथ जी ने भी उज्जैन के शिप्रा किनारे जिस स्थान पर भर्तृहरि गुफा बनी है वहीं पर बैठकर तप किया था। यहीं पर राजा भर्तृहरि ने वैराग्य धारण कर गुरु गोरक्षनाथ जी से दीक्षा लेकर तप शुरू किया था।