राजस्थान में गर्मी से 8 लोगोें की मौत, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में पारा 44 डिग्री पार
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान 40 से 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अगले 5 दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। इन राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में गुरुवार को लू और गर्मी की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। बाड़मेर में तापमान लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री के पार रहा। यहां तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंच गया। जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में पारा 44 डिग्री पार
मध्य प्रदेश में बीते 2-3 दिन में ग्वालियर-चंबल की गर्मी मालवा-निमाड़ की ओर भी शिफ्ट हुई है। इस कारण इंदौर, उज्जैन, खंडवा, शाजापुर भी तप रहे हैं। यहां तापमान रिकॉर्ड 44 से 46 डिग्री के पार जा पहुंचा है। गुरुवार को गुना सबसे हॉट रहा। यहां टेम्परेचर रिकॉर्ड 46.6 डिग्री दर्ज किया गया।