गर्मी से सड़क हुई सुनी, कुलर में लगने वाली सामग्री बाजारों से हुई नदारद

रुनिजा। मई का महीना इतना गरम शायद कई वर्षों बाद पहली बार देखने में आ रहा है। दिन प्रतिदिन गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से गर्मी से सड़क हुई सुनी, कुलर में लगने वाली सामग्री बाजारों से हुई नदारद
रुनिजा। मई का महीना इतना गरम शायद कई वर्षों बाद पहली बार देखने में आ रहा है। दिन प्रतिदिन गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लगाकर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुचने लगा है। आसमान से सूरज आग बरसा रहा है। और आग बरसाती गर्मी , लू के थपेड़ों , गर्म हवा से हर कोई परेशान है ।चारों ओर गर्मी को लेकर है है कार मचने लगा है।दिन में सड़के सुनी सुनी होने लगी है । प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं यहां तक की बाजारों में एसी, कूलर ,पंखे की मांग बढ़ती जा रही है। तथा इनकी कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है । यही नहीं कुलर में लगने वाली ऐसी सीरीज ,घास , पानी की मोटर, पंखुड़ियां भी महंगी हो गई। कूलर लगने वालु पानी की छोटी मोटर बड़े-बड़े शहरों में भी नहीं मिल रही है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कलर सुधरने वाले कृष्णा माली बताया कि रतलाम जैसे शहर में कूलर में लगने वाली पानी की मोटर नहो मिल रही है ।कूलर में लगने वाली घास , हैंडीकैप की टाटी भी महंगे भाव मिल रही है। दुकानों पर कूलर सुधारने वालो की लाइन लग रही है। पंखे , कूलर बेचने वाले कई दुकानदार भाइयो ने बताया कि हमेशा से इस बार अप्रेल , मई में कूलर की बिक्री काफी बढ़ी है। इधर जानकारों का कहना है कि 25 मई से लगने वाले नो तपा में 9 दिन भयंकर गर्मी गिर सकती है। अस्पतालों में भी उल्टी, दस्त के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।
लगाकर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुचने लगा है। आसमान से सूरज आग बरसा रहा है। और आग बरसाती गर्मी , लू के थपेड़ों , गर्म हवा से हर कोई परेशान है ।चारों ओर गर्मी को लेकर है है कार मचने लगा है।दिन में सड़के सुनी सुनी होने लगी है । प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं यहां तक की बाजारों में एसी, कूलर ,पंखे की मांग बढ़ती जा रही है। तथा इनकी कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है । यही नहीं कुलर में लगने वाली ऐसी सीरीज ,घास , पानी की मोटर, पंखुड़ियां भी महंगी हो गई। कूलर लगने वालु पानी की छोटी मोटर बड़े-बड़े शहरों में भी नहीं मिल रही है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कलर सुधरने वाले कृष्णा माली बताया कि रतलाम जैसे शहर में कूलर में लगने वाली पानी की मोटर नहो मिल रही है ।कूलर में लगने वाली घास , हैंडीकैप की टाटी भी महंगे भाव मिल रही है। दुकानों पर कूलर सुधारने वालो की लाइन लग रही है। पंखे , कूलर बेचने वाले कई दुकानदार भाइयो ने बताया कि हमेशा से इस बार अप्रेल , मई में कूलर की बिक्री काफी बढ़ी है। इधर जानकारों का कहना है कि 25 मई से लगने वाले नो तपा में 9 दिन भयंकर गर्मी गिर सकती है। अस्पतालों में भी उल्टी, दस्त के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।