बारिश भी भरपूर होने की ओर इशारा कर रही है प्राकृतिक घटनाएं

रुनिजा। हमारे मालवा क्षेत्र में बड़े बुजुर्ग कुछ प्राकृतिक घटनाओं को देखकर मौसम से संबंधित वर्षों जानकारी देते आ रहे है और वह मौसम विभाग के वैज्ञानिकों से भी ज्यादा सटीक बैठती है। पेड़ो लगने वाले पत्ते , चलने वाली हवाएं और सूर्य की गति को देखकर सर्दी , गर्मी और बरसात की पूर्व में घोषणा कर देते हैं। इसी प्रकार से इस बार जैसी सर्दी पड़ी व गर्मी गिर रही है उसी अनुसार बारिश भी बहुत होने की घोषणा कुछ जानकार कर रहे हैं ।उनका कहना है कि इस बार बहुत अधिक बारिश होने वाली है । क्योंकि अक्सर इन दिनों टिटहरी खेतो में 2 या तीनअंडे देती है। इससे अंदाज लगाकर जानकार कहते इस बार बारिश कम या सामान्य होगी। लेकिन इस बात अधीकांश खेतो टिटहरी चार अंडे दिए हैं। जो ज्यादा बारिश का इशारा है। इधर हमारे मौसम विभाग के अधिकारी भी समय पर मानसून आने व सामान्य से अधिक बारिश होने की बात कह रहे हैं।