महायज्ञ के साथ भागवत पुराण का समापन

भौरासा। नगर भौरासा में सात दिवसीय महायज्ञ के साथ भागवत महापुराण समापन अवसर पर धूमधाम से चल समारोह निकाला गया जिसमे जजमान एवम नगर के श्रदालुजन भागवत जी को सर पर रख कर नगर भ्रमण कराया गया एवम सात दिवसीय ही रात को महिला मंडल,और पुरुषो के द्वारा रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन रखा था भक्तो द्वारा यज्ञ स्थल के चारो ओर परिक्रमा कर अपने दुख कष्ट रोग दूर होने की प्राथना के साथ दर्शन का लाभ लिया गया।
गौरतलब हे की पिछले गत दिनों दिनांक 17 से 23 तक स्थानीय गड़ी खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण पर शिवशक्ति महायज्ञ और भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे श्रद्धालुजनों की भीड़ उमड़ रही थी जिससे नगर में एक अलग ही धार्मिक माहौल बना हुआ था सुबह 8 से 12 महायज्ञ किया जा रहा उसके पश्चात 1 से 4 भागवत पुराण का वाचन किया जा रहा था जिसमे महायज्ञाचार्य श्री पंडित दिनेश शास्त्री द्वारा किया जा रहा था और श्री श्री 1008 धरानंद सरस्वती महाराज बीकानेर वालो के आशीर्वाद से और उनके मुख्यबिंद से भागवत महापुराण सुनने का नगरवासियों सौभाग्य प्राप्त हुआ
इसी के साथ आज महायज्ञ के साथ भागवत महापुराण का समापन बड़ी ही धूमधाम से किया गया शिवशक्ति महायज्ञ में पूर्ण आहुति हेतु समस्त भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी महायज्ञ में शाम को महाआरती प्रतिदिन की गई जिसमे पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे व उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के देवास जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल व विहिप जिला मंत्री संदीप चौबे मुख्यरूप से उपस्थित थे भागवत जी और महायज्ञ के समापन अवसर पर एक विशाल चल समारोह निकाला गया जो स्थानीय यज्ञ स्थान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: यथावत स्थल पर पहुंच कर महाआरती और प्रसादी के साथ समापन हुआ नगर में निकले इस चल समारोह में क्षेत्रीय विधायक के बड़े भाई भाजपा नेता त्रिलोकनाथ सोनकर साथ में मोंटी सिलावट ने पहुंच कर आचार्य श्री का आशीर्वाद लेकर दर्शन लाभ लिया।
चल समारोह आचार्य श्री धरानंद सरस्वती जी महाराज बग्गी में सवार होकर नगरवासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे एवम यज्ञाचार्य पंडित दिनेश शास्त्री जी अपने जजमानों के साथ भागवत पुराण और भगवा ध्वज लेकर आशीर्वाद दे रहे थे इस शुभ अवसर पर नगर के समस्त श्रद्धालुजन उपस्थित थे साथ पंडित नारायण शर्मा,विवेक शर्मा ने सभी नगरवासियों का आभार माना जिससे सार्वजनिक सहयोग से ये धार्मिक आयोजन सफल हुआ