विक्रम विवि के मेगा जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी

– दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का उद्घाटन हुआ

 

 

– 725 से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार एवं 575 से अधिक विद्यार्थियों ने कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त किया

 

 

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय चलो अभियान के तहत आयोजित प्रतिकल्पा उत्कर्ष IV मेगा जॉब, करियर काउंसलिंग, प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इसमें 725 से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार एवं 575 से अधिक विद्यार्थियों ने कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त किया

करियर काउंसलिंग में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं ने अपने अपने विषय की करियर सद्भावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को  मार्गदर्शन दिया। मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन दिनांक 24 मई 2024 को प्रातः 10:30 बजे हुआ। जॉब फेयर में पतंजलि फूड कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ संजीव खन्ना और उज्जैन के उद्योगपति आनंद बांगड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य वरुण गुप्ता, मंजूषा मिमरोट, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं एस बी आई के क्षेत्रीय प्रबंधक विजयनाथ मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम में 1316 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। मेगा जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग में 725 से अधिक विद्यार्थियों ने जॉब अवसर प्राप्त किए एवं 575 से अधिक विद्यार्थियों ने कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रवेश पोस्टर एवं ऑनलाइन एप का लोकार्पण किया गया। प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास और नवीन पाठ्यक्रमों पर मंथन हुआ।

इन्होंने किया संबोधित-

डॉ संजीव खन्ना , आनंद बांगड़, एस एस नारंग

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स प्रारम्भ किए गए। वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र और उद्योगों के बीच सम्बन्ध मजबूत करने की जरूरत है। युवा पीढ़ी वरिष्ठ उद्यमियों के अनुभवों से लाभ प्राप्त करे।

 

इन कंपनियों ने दिया योगदान-

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर शिवी भसीन एवं डॉक्टर ब्रह्मदत्त शुक्ला ने बताया कि इस जॉब प्लेसमेंट शिविर में पतंजलि फूड (रुचि सोया), जे के सीमेंट, श्री जी पॉलिमर्स, इप्का, वॉल्वो, श्रीनिवास फार्माकेम, अमलतास हॉस्पिटल्स, नेक्सन टेक, ईवे सॉल्यूशंस, प्रोग्रामर पॉइंट, एरिस्ट ऑटोमेशन, बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल, सैटिन क्रेडिट केयर, कटारिया ग्रुप, आयशर मोटर्स, परफेक्ट जॉब्स, एसबीआई लाइफ, श्री जी पैकर्स, श्री महाकाल ऑटोमोबाइल्स, बंकर बीन्स कैफे, सिग्नो फूड हब प्राइवेट लिमिटेड, एसडी कंसल्टेंसी, आईपीसीए, ग्रामीण स्वरोजगार, प्रशिक्षण संस्थान, मार्ग ईआरपी 9 प्लस, महिंद्रा इंश्योरेंस, ब्रोकर्स लिमिटेड, उर्वशी सॉल्यूशंस, डेटा प्योर टेक्नोलॉजी, हीरा इंडस्ट्रीज सहित कई बड़ी कंपनियाँ ने भाग लिया।

550 को मार्गदर्शन-

कार्यक्रम के सह आयोजक सचिव इंजीनियर मोहित प्रजापति एवं इंजीनियर अंजली उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय के करियर मार्गदर्शन शिविर में लगभग 550 विद्यार्थियों से अधिक विद्यार्थियों ने करियर और विभिन्न विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों के सम्बंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।

हायर सेकेंडरी प्राचार्यों से संवाद-

 

इस अवसर पर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कार्यपरिषद सदस्य वरुण गुप्ता, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, एस एस नारंग, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा, प्रोफेसर डीडी बेदिया, प्रोफेसर संदीप तिवारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही रोजगार और कौशल विकसित करने वाली शिक्षा के साथ जोड़ा जाना चाहिए।

प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित-

कार्यक्रम में हाई सेकेंडरी में उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अवसर पर आयोजित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय स्तर की श्लोक पाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रारंभ में स्वागत भाषण जॉब फेयर के समन्वयक एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संदीप तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर अंजली उपाध्याय ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने किया।