आगे निकलने के चक्कर में युवक की गई जान – पाटीदार ब्रिज पर हादसा, ट्रैफिक हुआ जाम

उज्जैन। दूसरे वाहनों से आगे निकलने के चक्कर में रविवार शाम युवक की जान चली गई। हादसे के बाद जीरो पॉइंट से ढांचा भवन की ओर जाने वाले पाटीदार ब्रिज पर ट्रैफिक जाम हो गया। मामला दो थानों के बीच उलझा लेकिन देवास गेट पुलिस में मार्ग कम कर लिया।
घास मंडी चौराहा जीरो पॉइंट मार्ग पर पाटीदार ब्रिज बना हुआ है जो फ्रीगंज से ढांचा भवन की ओर जाता है। रविवार शाम 6 बजे ढांचा भवन की ओर से फ्रीगंज की तरफ आने वाले ब्रिज पर एक्टिवा सवार युवक तेज गति के साथ दूसरे वाहनों से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ गया और युवक कुछ वाहनों से टकराकर गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। ब्रिज पर हुई घटना की जानकारी माधव नगर थाना पुलिस को मिली। डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची घटनास्थल थाना क्षेत्र का नहीं था मामले की सूचना देवास गेट पुलिस को दी गई। इस बीच घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। देवास गेट पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां तय हुआ कि उनके थाने की ही सीमा में हादसा हुआ है। अस्पताल पहुंचकर मामले में मर्ग कायम किया गया। दुर्घटना के बाद युवक की पहचान मौके पर एक वाहन चालक ने आयुष पिता शैलेंद्र सिंह सुनहरिया 18 वर्ष निवासी हीरा मिल की चाल बड़ी मायापुरी के रूप में कर ली थी। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर सुबह पोस्टमार्टम कराए जाने की जानकारी दी। देवास गेट थाना पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जाएंगे। प्रारंभिक विवेचना में सामने आया है कि एक्टिवा सवारी युवक श्रीगंज जाने के लिए घर से निकला था। परिजनों के बयान दर्ज होने पर युवक के संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।