अवैध राशि वसूली को लेकर अल्टरनेटिव मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने की शिकायत

सुसनेर। नगर के पांच पुलिया क्षेत्र में प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले एक चिकित्सक पर दबाव बनाकर 10 हजार की राशि लेकर जाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार की देर शाम को अल्टरनेटिव मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन व वैकल्पिक चिकित्सक संघ एवं प्राइवेट डॉक्टर यूनियन द्वारा के द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर तहसीलदार विजय कुमार सेनानी व थाना प्रभारी गगन बादल को शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में राशि की वसूली करने वालों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है। शिकायती आवेदन मे कहां गया है कि प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डॉ.कमलेश सेन पिता देवीलाल सेन को झूठे केस में फसाने का डर बता कर मनोज माली व उसके अन्य साथी कमलेश सेन पिता देवीलाल सेन से दस हजार रुपये डरा धमकाकर ले गए है। इन लोगो में एक महिला भी शामिल है, ये आगर जिले के सोयत, सुसनेर व अन्य क्षेत्र में अपनी टीम बनाकर इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य क्लिनिक पर भी जाकर झूठे केस में फसाने कि धमकी देकर अवैध वसूली करते है, इन पर कानूनी कार्यवाही करने व ली गई राशि वापस दिलवाने की मांग आवेदन के माध्यम से की गई हे। जिला अध्यक्ष के.एस कराडा,तहसील अध्यक्ष डॉ.गजेंद्र सिंह चंद्रावत,डॉ.सौरभ जैन,डॉ जितेंद्र श्रोत्रिय,डॉ.विनित गोयल,डॉ.नवीनचंद्र सेठी,डॉ.हुसैन, डॉ.देवीशरण,डॉ.बालचंद विश्वकर्मा, डॉ.प्रदीप सोलकी डॉ.जगदीश बैरागी,डॉ.गोपाल शर्मा,डॉ.हिमालय पाटीदार, डॉ.सुशील मेवाड़ा,डॉ. महेद्र चंद्रावत मोडी, डॉ.एस.एन. योगी,डॉ.घनश्याम शर्मा,डॉ. संजय योगी, डॉ. पुरूषोतम, डॉ. नारायण बैरागी,डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ.कमल, डॉ. दिनेश बैरागी, डॉ.दिनेश पाटीदार, डॉ.शाह नलखेड़ा आदि मौजूद थें।