माली समाज की बैठक में बेटी-बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाने का लिया संकल्प

ब्यावरा ग्रीन टी रिसॉर्ट होशंगाबाद में दोपहर 12:00 बजे से समाज के पुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पमाला अर्पण कर मुख्य अतिथियो ने प्रान्तीय बैठक का शुभारम्भ किया माली सैनी समाज उत्थान विकास कल्याण समिति भोपाल मध्य प्रदेश के रमेश सैनी सागर ने बताया कि प्रदेश के माली सैनी समाज को संकल्प के साथ समाज का सामाजिक आर्थिक शैक्षनिक व्यावसायिक क्षेत्र का पूर्ण विकास करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त माली सैनी समाज पूर्व अपर कलेक्टर जी पी माली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में माली समाज के बेटे बेटियों को विशेष कर उच्च शिक्षा दिलाने का आज हम सभी संकल्प लेते हैं इसको हम सभी लोग तन मन धन से सहयोग कर पूर्ण करेंगे। अ.भा.माली सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सैनी ने समाज को हर तरह से पूरा सहयोग करने का संकल्प लेते हुए कहा कि अखिल भारतीय माली सैनी सभा आपका संपूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है और आगे भी करेगा आपके साथ हमेशा पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश सुमन, राष्ट्रीय सचिव मोहन पटेल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सम्मति सैनी जबलपुर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान संतोष सैनी जबलपुर, सुरेश सुमन प्रदेश मीडिया प्रभारी मलावर (ब्यावरा), महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सैनी, फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सैनी ,श्रीमती विमला सैनी सतना ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार राखें। कैलाश सुमन नरसिंहगढ़, राहुल सांखला खातेगांव, पवन अजमेरा, विष्णु वरतूने, सुभाष माली, राजेश भिजवा हाटपिपलिया, पीसी हरोड़ एडवोकेट, कैलाशचाँद वाघेला एडवोकेट, होशंगाबाद समाज अध्यक्ष अजय सैनी सचिव ब्रजमोहन सैनी होशंगाबाद समाज की टीम साथ में वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण कच्छावा माली मंथन उज्जैन गजानन रामी वनमाली मासिक पत्रिका उज्जैन अशोक वर्मा शाजापुर, सुरेश सुमन, जगदीश पुष्पद ,रामबाबू पुष्पद ,शिवनारायण पुष्पद राजगढ़ ,सहित शुद्ध मध्य प्रदेश इंदौर उज्जैन भोपाल राजगढ़ गुना सागर जबलपुर कटनी रीवा सतना देवास शुद्ध मध्य प्रदेश के माली समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी पुरुष महिला एव युवा साथी उत्साहित रहें।