छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा तहत दी ट्रेनिंग

शुजालपुर। पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर मंडी में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत आइटी टे्रंड की कक्षा 10 वी उत्तीर्ण छात्राओं को सार्थक कम्प्यूटर अकादमी विद्यानगर शुजालपुर में 20 दिवसीय जॉब ट्रेनिंग विद्यालय की प्राचार्य अल्पना राणा एवं आइटी ट्रेनर रुरखमणी राठौड़ के नेतृत्व में दिलाई गई।
यह प्रशिक्षण 5 मई से प्रारंभ होकर 25 मई तक चला, जिसमें सार्थक कम्प्यूटर अकादमी के संचालक निलेश जैन, पियुषा जैन, मंगल परमार के द्वारा छात्राओं को एम एस वर्ड, एक्सेल एवं पावर पाइंट आदि सॉफ्टवेयर पर कार्य करना सिखाया गया। साथ ही डाटा एंट्री के अन्तर्गत हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग, वर्ड में सर्टिफि केट एवं आइडी कार्ड बनना बताया गया। समापन अवसर पर निलेश जैन ने व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताते हुए ट्रेनिंग में शामिल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए। इस अवसर पर आइटी ट्रेनर रुखमणी राठौर, अंजु पटेल, पियुषा जैन, मंगल परमार आदि उपस्थित थे।