झाबुआ में मप्र – गुजरात बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे 8 ट्रक पकड़ाए

 

मध्य प्रदेशपुलिस और आबकारी को मिली बड़ी कामयाबी,015 करोड़ से अधिक आंकी जा रही कीमत

झाबुआ। बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश- गुजरात सीमा पर पिटोल बैरियर पर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में आबकारी और पुलिस ने सफलता हासिल की है । लगभग 15 करोड़ की इंपिरियल ब्लू शराब ट्रकों में पाई गई। बताया जा रहा है कि यह शराब बगैर परमिट दमन दीव जा रही थी। वही आबकारी विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर सभी ट्रैकों का परमिट रिनुअल करने की बात पर जोर देकर मामला टालमटोल करते नजर आ रहा है

पुलिस ने एक ट्रक का माल जब्त कर कार्रवाई कर चुकी है । आबकारी विभाग और पुलिस विभाग दोनों कार्रवाई को लेकर आमने-सामने नजर आ रहा है फिलहाल देर रात तक 1 ट्रक झाबुआ थाने की पिटोल चौकी पर जब्त कर पुलिस ने खड़ा करवाया है, वही अन्य 7 ट्रक आबकारी विभाग जिला मुख्यालय पर लेकर रवाना हो गया।