निगम ने हटाया रामघाट से अतिक्रमण

दैनिक अवंतिका उज्जैन। नगर निगम द्वारा निरंतर शहर से अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हटाए जाने हेतु आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रामघाट क्षैत्र से ठेले एवं घाटों पर बैठ कर व्यवसाय करने वालों को हटाया गया साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि पुनः यहा अतिक्रमण ना किया जाए अन्यथा सामग्री जप्त किये जाने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही भी की जावेगी।

निरंतर जारी है नाला सफाई कार्य-
वर्षा ऋतु आरंभ होने से पूर्व शहर के समस्त बड़े नालों का सफाई कार्य किया जा रहा है जिससे शहर को जलभराव तथा बाड़ जैसी समस्याओं का सामना ना करने पड़े। निगम वर्कशाप विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला शहर के बड़े नालों की सफाई में जुटा हुआ है। निगम के संसाधानों जेसीबी, डम्पर, पोकलेन, टेक्टर ट्राली इत्यादि का उपयोग किये जाने के साथ ही छोटी गलियों में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से भी सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।