-पत्नी को भेजा था मैसेज, मरने जा रहा हूं इंदौर-नागदा बायपास ब्रिज से युवक ने क्षिप्रा में लगाई छलांग
उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास ब्रिज से मंगलवार सुबह युवक ने क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने खबर मिलने पर उसका शव बाहर निकाला। युवक ने छलांग लगाने से पहले पत्नी को मैसेज भेजा था, क्षिप्रा नदी में कूदकर मरने जा रहा हूं।
नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि ब्रिज से एक युवक के क्षिप्रा नदी में छलांग लगाने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। युवक की चप्पल और गाड़ी की चाबी नदी किनारे पड़ी मिली। जिसकी तलाश शुरू कराई गई। कुछ देर में ही उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो गई थी। युवक का नाम विश्वास पिता भगवान मालानी निवासी तिरुपति प्लेटिनम होना सामने आया। नदी में युवक के कूदने की खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गये थे। लाश मिलने के बाद बॉडी को जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि युवक कर्ज से परेशान था, उसने नदी में छलांग लगाने से पहले पत्नी को मैसेज किया था। नदी में कूदकर मरने जा रहा हूं। टीआई कनोडिया के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये सौंपा गया है। सुबह भाई को छोड़ने गया था बस स्टेंड परिजनों ने बताया कि विश्वास का भाई इंदौर अपडाउन करता है। सुबह एक्टिवा से उसे छोड़ने नानाखेड़ा बस स्टेंड गया था। 8.15 पर भाई को बस में बैठाने के बाद उसने पत्नी को मैसेज भेजा। पत्नी ने ससुर को मैसेज दिखाया और नीलगंगा थाने पहुंचे। पुलिस ने तलाश करने की बात कहीं। कुछ देर बाद युवक के नदी में कूदने की खबर मिली तो पुलिस पहुंची। उसने नदी में छलांग लगाने से पहले अपनी एक्टिवा दूसरी जगह छोड दी थी। सुसाइड नोट की बात आई सामने मृतक विश्वास के काका किशोर मालानी ने बताया कि उसने मैसेज में घर छोड़ने और मरने की बात लिखने के साथ उसे प्रताड़ित करने वालों नाम सुसाइड नोट में लिखने की बात कहंी थी। लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस बीच खबर सामने आई कि उसे कुछ पुलिसकर्मी परेशान कर रहे थे। लेकिन शाम तक सुसाइड नोट सामने नहीं आ पाया था। जिसको लेकर टीआई कनोडिया का कहना था कि नोट मिलने पर ही सभी बाते सामने आ पायेगी। युवक-युवती के कूदने की फैली खबर इंदौर-नागदा बायपास ब्रिज से युवक के क्षिप्रा में छलांग लगाने के बाद खबर फैल गई कि युवक के साथ युवती भी कूदी है। पुलिस ने पता लगा तो युवक के छलांग लगाने की जानकारी सामने आई।