स्ट्रांग रूम के बाहर लगे कैमरे बन्द कलेक्टर से दिग्विजय ने की शिकायत

ब्यावरा/राजगढ । ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगे कैमरे आज फिर बंद हो गए। जिससे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है। पूर्व सीएम व जिला राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इसे पूर्व गंभीरता से लें और इसकी पुनरावृत्ति न हो। एम पी के गुना जिले के पीजी कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया है। जिसमे गुना जिले की चारों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें रखी हुई है। इससे पहले 13 मई को दिग्विजय सिंह स्ट्रांग रूम चेक करने पहुंचे थे, तब उनकी पत्नी अमृता सिंह ने कैमरे की स्क्रीन पर तारीख और समय को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर कलेक्टर से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत कैमरे की तारीख और समय को सही कराया था। एक बार फिर सोमवार को राजगढ़ लोकसभा की विधानसभा चाचौड़ा और गुना लोकसभा की विधानसभा गुना के एक साथ सुबह 5:58 से 6:31 तक कैमरे बंद हो गए थे। सूचना मिलने पर सुबह 6:31 बजे चालू कराया गया। इनके एक साथ बंद होने का कारण पूछा तो सुधारने वाले ने कनेक्शन हटना बताया।