आगनवाड़ी केंद्रों पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया

बड़नगर। माहवारी पर चुप्पी तोडो-स्वस्थ जीवन से नाता जोडो इस ध्येय सूत्र को ध्यान मे रखते हुए प्रतिवर्ष 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसी अनुक्रम मे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एसए. सिद्धिकी के मार्गदर्शन मे महिला एवं बालविकास बडनगर 01 की समस्त आंगनवाडी केन्द्रों मे माहवारी के समय स्वच्छता बनाए रखने एवं इस संबध मे भ्रांतियों को मिटाने के उद्धेश्य से आयोजन किया गया। आयोजन मे ग्राम ही नही बल्कि शहरों मे रहने वाली बहुत सी महिलाएं भी कई जरूरी बातों से अंजान है। महिलाओं द्वारा बरती गई थोडी सी लापरवाही से कई गंभीर बिमारीयों को न्योता दे सकती हैं।
आयोजन मे उपस्थित महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को अवगत कराया गया कि यह एक प्राकृतिक घटना है इसलिये प्रत्येक मां को इस संबध मे अपनी चुप्पी तोडकर बेटियों से बात करते हुए समस्त जानकारी देना चाहिये। माहवारी के समय रोज स्नान करना चाहिये, पर्याप्त मात्रा मे पानी ले, टहलने अवश्य जाएं, पेडू मे दर्द होने पर गर्म पानी की बोतल से सिकाई करें साथ ही पर्याप्त अंतराल के बाद पेड अवश्य बदलें।
किशोरियों को बताया गया कि यह एक प्राकृतिक घटना है जो किशोरी अवस्था मे शुरू होती है, माहवारी होना अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है । रक्त स्त्राव के कारण लोह तत्व की कमी हो जाती है इसके लिये दाल, हरी सब्जी, तिल, मुंगफली, दूध एवं केल्सियम युक्त पदार्थ अवश्य लेना चाहिये।इस दोरान सूती कपडे से पैड बनाने की विधी का भी प्रदर्शन किया गया। सभी उपस्थित जन को यह भी बताया गया कि जब मां बनने पर गर्व है तो फिर मासिक धर्म पर क्यों शर्म है। आयोजन के दोरान सुपरवाईजर मनीषा अग्नीहोत्री ने ग्राम गुणावद, हितेश कुंवर ने भाटपचलाना, दीपमाला चावला ने रूनीजा, सुलोचना सेनी एवं आशा गट्टानी ने शहरी क्षेत्र मे उपस्थित रहकर कार्यक्रमों के आयोजन मे मार्गदर्शन एवं शंका समाधान किया। परियोजना अधिकारी ए.के.परिहार के द्वारा लगातार भ्रमण कर आयोजन सुनिश्चित किया गया।