कलेक्टर ने उज्जैन शहरी विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट्स का स्थल निरीक्षण किया
-निर्माण कार्यों गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए
उज्जैन। उज्जैन शहरी विकास प्राधिकरण अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का गुरूवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण करने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर उन्हें आपसी समन्वय से त्वरित समाधान कराएं।
कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी विकास प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय पर पूर्ण हो इसका विशेष रखें। सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, मौके पर जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करें।
इन साईडों पर पहुंचे कलेक्टर-
सबसे पहले उन्होंने नानाखेड़ा में लगभग 20 करोड़ की लागत से बना रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया यहां उन्होंने प्रस्तावित विभिन्न आकार की 20 से अधिक दुकानों के स्थान, पार्किंग निर्माण आदि का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने नानाखेड़ा में 9 करोड़ की लागत से बन रहे नैवेद्य लोक ( फूड जोन) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने शिप्रा विहार और त्रिवेणी के मध्य में शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रगतिरत कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट का निरीक्षण किया।
प्राधिकरण से ये थे साथ-
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन शहरी विकास प्राधिकरण संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री शहरी विकास प्राधिकरण ,नीरज पांडे , कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।