बैंक की बंधक संपति पर किया कब्जा

उज्जैन। बैंक द्वारा लोन नहीं चुकाने पर बंधक बनाई गई संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में घट्टिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 453 का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई अलकेश कुमार डांगे ने बताया कि ग्राम जैथल में रहने वाले विरेन्द्रसिंह ने व्यापार के नाम पर एयू बैंक से 15 लाख का लोन लिया था। जिसे नहीं चुका पाने पर बैंक ने अपनी ओर से दस्तावेजी कार्रवाई करते हुए मकान को बंधक कर लिया था। मकान पर बैंक का अधिकार हो चुका था। लेकिन कुछ समय पहले विरेन्द्रसिंह ने बैंक की बंधक संपत्ति का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। वह कुछ समय से मकान में रहने लगा था। बैंक को अवैध कब्जा होने की खबर मिली तो मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। जांच के बाद मामले में विरेन्द्रसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

You may have missed