प रे ने 31 मई, 2024 तक निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट ट्रेने रिस्टोर की
उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अम्बेडकर नगर खंड के दोहरीकरण एवं सीआरएस निरीक्षण हेतु कुछ ट्रेन 31 मई, 2024 तक निरस्त एवं शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ऑर्जिनेट की गई थी। 30 मई, 2024 को राऊ-डॉ अम्बेडकर नगर खंड में सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक होने के उपरांत राऊ-डॉ. अम्बेडकर नगर दोहरीकृत खंड को ट्रेन परिचालन हेतु खोल दिया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जिन ट्रेनों को 31 मई 2024 तक निरस्त या शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट की गई थी उन्हें 31 मई, 2024 से रिस्टोर कर दी गई है। रिस्टोर ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
31 मई, 2024 से रिस्टोर की जाने वाली ट्रेने
निरस्त ट्रेने:-
1. 09198 डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर पैसेंजर स्पेशल
2. 09197 इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल
3. 09560 इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू
4. 09559 डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर डेमू
शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने:-
1. 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू
2. 09548 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू
3. 09536 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू
4. 09389 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू