उज्जैन के लोग वीआर से फ्री में देख सकेंगे भस्मारती, 30 जून तक सुविधा- टाइम दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक रहेगा, आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य

दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल की रोज तड़के 4 बजे होने वाली दिव्य भस्मारती को उज्जैन के लोग वीआर से फ्री में देख सकेंगे। 

यह सुविधा मंदिर प्रबंध समिति की ओर से 30 जून तक दी गई है। इसके लिए लोगों को बस अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक भस्मारती फ्री में दिखाई जाएगी। वीआर के प्रतिनिधि प्रतीक सक्सेना ने बताया इस सुविधा का लाभ उज्जैन के स्थायी निवासी ले सकेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक महाकाल लोक स्थित मानसरोवर हॉल के प्रथम तल पर प्रोटोकॉल ऑफिस के पास दुर्लभ दर्शन केंद्र में नि:शुल्क ले सकेंगे।

थ्रीडी वर्चुअल रियलिटी के जरिए 

सीधे गर्भगृह में आरती का आनंद 

इस तकनीक से भक्त 3 डी वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से साक्षात गर्भगृह से बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती का आनंद ले सकते हैं। टेक-एक्सआर के सीईओ प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व में यह सुविधा दिव्यांग, जो व्हीलचेयर के कारण महाकाल के नहीं दर्शन कर पाते हैं, न ही भस्मआरती में सम्मिलित हो पाते हैं, उनके लिए ही उपलब्ध थी। अब जून माह में सभी उज्जैन के स्थायी निवासियों के लिए नि:शुल्क कर दी गई है।

जाने उज्जैन के लोगों को इस 

सुविधा के लिए क्या करना होगा

– उज्जैन का स्थायी पते का आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।

– वीआर दर्शन महाकाल लोक में दिया जाने वाला अनुभव श्रद्धालुओं की ओर से सराहा जा रहा है।

– इस अनुभव केंद्र में श्रद्धालु अन्य ज्योतिर्लिंग जैसे ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर आदि के दर्शन भी गर्भगृह से कर सकते हैं।