स्टार भारत के शो ’10:29 की आखिरी दस्तक’ के मुख्य अभिनेता राजवीर सिंह ने ‘सुपरनैचुरल थ्रिलर शैली को लेकर कही ये बात, जानिए !

 

सुपरनैचुरल घटनाओं के अस्तित्व को लेकर हमेशा से लोगों में बहस छिड़ती रही है और मनोरंजन इंडस्ट्री ने इन मुद्दों पर कई फिल्में और शोज़ बनाए हैं जो शैली हमेशा से दर्शकों के दिल के बहुत करीब रही है। इसी कड़ी में स्टार भारत का आगामी सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ’10:29 की आखिरी दस्तक’ जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उनके स्क्रीन पर प्रस्तुत होगा। इस शो के मुख्य अभिनेता राजवीर सिंह से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने इस शैली को लेकर अपने विचार साझा किए और यह ख़ास बातें बताई।

सुपरनैचुरल थ्रिलर शो के बारे में चर्चा करते हुए राजवीर सिंह ने बताया, “मेरा मानना ​​​​है कि फिल्मों और टीवी शोज में जो सुपरनैचुरल एलिमेंट हम देखते हैं वे पूरी तरह दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं। मेरे लिए अभिनय एक कला है और मेरा काम है कहानी में जान फूंकना। कभी-कभी ऐसे अलौकिक विषय लोगों पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं और कई अनगिनत गलतफहमियों को भी जन्म दे सकते हैं, लेकिन हमारा इरादा दर्शकों का मनोरंजन करना है न कि किसी झूठी धारणा को बढ़ावा देना।”

वह आगे कहते हैं, ” ’10:29 की आखिरी दस्तक’ इस शो में एक अनूठी कहानी है जो अपने हर एपिसोड के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए बनाया जा रहा है जो अपनी कहानी से कई मूलयवान सीख भी देते हैं। हमने सेट से लेकर प्रदर्शन तक हर बारीकियों पर पूरा ध्यान दिया है। मैं इस यात्रा को शुरू करने और इसे दर्शकों के साथ साझा करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना ​​है कि यह शो पूरी तरह दर्शकों का मनोरंजक करेगा और लोग इससे निराश नहीं होंगे।”

’10:29 की आखिरी दस्तक’ शो की कहानी और किरदार के बारे में अधिक जानने के लिए बने रहें सिर्फ स्टार भारत पर !