सागर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा हो- परमार

 

दलित अत्याचार के खिलाफ इंदौर में सड़क पर उतरा समाज

इंदौर। पिछले दिनों सागर जिले के खुरई विधानसभा के ग्राम बरोदिया नोनागिर में एक ही दलित परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या वहां के तथाकथित गुंडों द्वारा कर दी गई ।
2019 में सागर जिले के गुंडों ने दलित परिवार की बेटी अंजना अहिरवार का रास्ता रोककर अश्लील हरकत की । अंजना अहिरवार की बेटी अंजना अहिरवार ने भाई नितिन अहिरवार के साथ जा कर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। 23 अगस्त 2023 को उक्त केस में राजीनामा नहीं करने पर अंजना के भाई नितिन अहिरवार का रास्ता रोक कर धमकाते हुए लाठी और डंडों से पिटाई की और बीच चौराहे पर तलवे चटवाये । अपने बेटे को बचाने आई मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा। नितिन की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी।

इस हत्याकांड की मुख्य गवाह अंजना अहिरवार और उसके चाचा राजेंद्र अहिरवार थे।आरोपियों ने नितिन हत्याकांड में पीड़ित परिवार से राजीनामे का कहा । राजेंद्र, अंजना द्वारा मना करने पर आरोपियों ने 25 मई 2024 को राजेंद्र अहिरवार को सरेराह पीट- पीट कर हत्या कर दी । इस घटना की भी चश्मदीद गवाह अंजना अहीरवार थी जिसे संग्धिग्ध परिस्थितियों में मार दिया गया ।
राजेंद्र अहिरवार के शव को एंबुलेंस के माध्यम से घर की ओर ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने अंजना अहिरवार को भी एंबुलेंस से नीचे फेंक कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी ।
एक ही दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में दलित समाज ने सैकड़ों की संख्या में इन्दौर कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

फांसी की सजा की मांग

ज्ञापन में मुख्य रूप से दलित समाज पर हो रहे है अत्याचार और हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की सजा, मृतक आश्रित परिवार को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सीबीआई जाँच की माँग परिवार के किसी भी एक सदस्य को शासकीय नौकरी के साथ ही हत्या का केस को फास्ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। ज्ञापन आधिकारिक तौर से ज्वाइंट कमिश्नर संजय सराफ ने लिया।

दलित समाज में रैली निकाली

ज्ञापन के पूर्व दलित समाज ने एमजी रोड़ पर रैली निकाली और ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए संभागायुक्त कार्यालय पहुँचे।
इस दौरान ज्ञापन प्रदर्शन में मुख्य रूप से निर्मला वानखेड़े, रेखा सोलंकी, संगीता जैन, पार्षद प्रमिला सिरसोट,ललिता बोर्दिया, चिंटू मालवीय, पवन भावसार आदि मौजूद थे।