विजयवर्गीय ने उड़ाई पतंग, परमार ने पकड़ा गुचका.. और लोग चिल्लाए काट्टा है…
ब्रह्मास्त्र इंदौर। अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने मकर संक्रांति के पर्व को महोत्सव के रूप में मनाया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए ।। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय महासचिव ने पतंगबाजी में हाथ आजमाया। बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने गुचका पकड़ा और कैलाश जी ने 2 पतंग भी काटी। उनके चाहने वाले जोर जोर से चिल्ला रहे थे काट्टा है..। महासचिव द्वारा लगभग 2500 जरूरतमंद गरीब महिला पुरुषों को कंबल,साड़ी, अनाज वितरित किया गया ।
उन्होंने मनोज परमार के घर गुड़ तिल के लड्डू और खिचड़ी का आनंद लिया। इस दौरान खूब हंसी ठिठौली की और ठहाके लगाए । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मणदास जी महाराज, और महामंडलेश्वर श्री बालकदास जी महाराज, के साथ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर और राऊ नगर परिषद् के अध्यक्ष शिव डिंगू भी थे।
डॉ. लता मालवीय, निर्मला वानखेड़े, प्रमिला सिरसोठ, दिनेश हिरवे, प्रदीप मालवीय, संतोष नागर आदि मौजूद थे।