भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शिवराज या मोदी कैबिनेट में मिलेगी जगह
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से अभी-अभी चुने गए शिवराजसिंह चौहान को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। हालांकि कांग्रेस शिवराजसिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाने की चुटकी ले रही है, लेकिन यह माना जा रहा है कि भविष्य में शिवराज को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। संभव है कि उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए या फिर उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। यह बात इसलिए भी कही जा रही है, क्योंकि वर्तमान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्ति की ओर हैं। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराजसिंह चौहान ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया था। इसका परिणाम यह था कि भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई। यह और बात है कि अचानक शिवराजसिंह चौहान के बजाय उज्जैन से विधायक डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया था। शुरुआती दौर में शिवराज कुछ खफा दिखाई दिए थे, परंतु उन्हें दिल्ली बुलाया गया था और नड्डा सहित कई बड़े नेताओं से उनकी चर्चा हुई थी।
कांग्रेस कह रही- शिवराज को बनाओ प्रधानमंत्री
इधर, कांग्रेसी सोशल मीडिया पर शिवराज को प्रधानमंत्री बनाने की मांग करते हुए जमकर राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सलाह दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने लिखा – दिल्ली का मौसम बदल रहा है। हर जगह केवल शिवराज ही छा रहे है।
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने लिखा-एमपी में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण शिवराज सिंह।
कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा..
पीएम नितिन गडकरी या शिवराज सिंह को बनाना चाहिए।
बरगी विधायक संजय यादव ने लिखते हैं – एमपी की जनता को योगदान का फायदा मिलना चाहिए ।