जल गंगा संवर्धन के तहत पुरानी जल संरचनाओं के संरक्षण, साफ-सफाई अभियान का आयोजन
रुनिजा। जल गंगा संवर्धन (नमामि गंगे ) अभियान के अंतर्गत शासन के निदेर्शानुसार विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग आयोजन कर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा। जिसके अंतर्गत जल संरचनाओं सफाई के साथ कलश यात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। रुनिजा क्षेत्र में जगह-जगह नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा व साफ सफाई के दौर चल रहे हैं रुनीजा में सुबह जल संवर्धन नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत रूनीजा बस स्टैंड चौराहे पर स्थित अति प्राचीन कुंड की सफाई पंचायत परिवार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व ग्रामीण युवाओं द्वारा की गई। सफाई अभियान में सचिव राजाराम चौधरी, सहायक सचिव आनंदीलाल सगित्रा, पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि कुलदीप सिंह राठौर, आफताब मंसूरी सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से सदस्य व ग्रामीण युवा उपस्थित थे।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 7 जून महिला बाल विकास विभाग बडनगर के परियोजना अधिकारी ए के परिहार के निर्देश से रुनीजा सेक्टर में पर्यवेक्षक दीपमाला चावला के मार्गदर्शन जन जागरण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत रुनिजा के आंगनवाड़ी केंद्र क्र 1 , 2 , 3 , में सामुहिक रूप से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ढोल धमाको के साथ केंद्र क्रमांक 1 से प्रारम्भ होकर माली पूरा स्थित नारसिंह माता मंदिर पहुची। यात्रा में बड़ी संख्या महिलाये सिर पर कलश उठाकर नाचती गाती उत्साह के साथ चल रही थी। यात्रा में पर्यवेक्षक चावल के अलावा सचिन राजारामज चौधरी ,सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र मईड़ा, संजय राठौर, ईश्वर गिरी गोस्वामी, विजय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित व गांव की महिलाएं मौजूद थी। इस अवसर दीपमाला चावला ने जल सरक्षंण , के साथ जल स्त्रोतों की साफ सफाई व पानी बचाने की समझाईश दी। इस अवसर पानी बचाने की शपथ भी ली गई।
बड़नगर। शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु जल संरचनाओं कुआ/बावडियों एवं तालाबों की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्वार का कार्य 5 जून से 16 जुन 2024 तक जनपद पंचायत बड़नगर क्षैत्रान्तर्गत ग्रामों में किया जाना है। इसी परिपेक्ष्य में आज 07 जुन शुक्रवार को ग्राम पंचायत सलवा में विधायक जितेन्द्रसिह पण्ड्या द्वारा ग्राम सलवा की पुरानी बावडी की साफ-सफाई, गाँव के मध्य बहने वाले नाले की साफ-सफाई एवं डबरी का गहरीकरण के कार्य की शुरूआत श्रमदान कर की गई। इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं एवं स्थानीय ग्रामीणजनों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाकर जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यो में जनसहभागीता के लिये ग्रामीणों में जागरूकता का वातावरण निर्मित किया गया, साथ ही जल संसद बैठक में पर्यावरण एवं जल संरक्षण/संवर्धन हेतु ग्रामीणजनों को शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर विधायक पण्ड्या द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की महत्वता बताई जाकर ग्रामीणों को जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यो में आगे आकर कार्य किये जाने का आव्हान किया गया। विधायक ने जल है तो कल है, इसको ध्यान में रखकर जल संवर्धन के कार्य व पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक पौधा रोपण व उनकी पुर्नजीवितता सुनिश्चित करने की बात कही। उक्त आयोजन में माननीय विधायक जितेन्द्रसिह पण्ड्या, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, मण्डल अध्यक्ष विजयराजसिह जी, सासंद प्रतिनिधि गजेन्द्रसिह राजावत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हरिषंकर जी पाटीदार, अध्यक्ष खरसौदकंला पंकज जी बारिया, ग्राम पंचायत सलवा के सरपंच मती सुषीला मुन्नालाल जी यादव, उप सरपंच बालकृष्ण बैरागी सहित ग्राम पंचायत सलवा के पंचगण व ग्राम पंचायत सिलोदिया के सरपंच प्रतिनिधि मनोहरसिह जी गुर्जर व ग्राम पंचायत अमलावदकंला के सरपंच नाथुसिहजी सौलंकी उपस्थित थें, इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार पाल द्वारा अभियान के संबध में ग्रामीणों को जानकारी दी जाकर जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यो की विकास खण्ड स्तरीय कार्ययोजना से अवगत करवाया गया, उक्त अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अषोक चौरडिया, परियोजना अधिकारी म.बा.वि.वि. बड़नगर के अषोक परिहार, उपयंत्री पुष्कर परिहार, सहायक विकास विस्तार अधिकारी डी.एस. टाटावत, सचिव, सहायक सचिव, आगंनवाडी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी सहभागीता की गई।