फर्जी फाइलों पर करोड़ों का भुगतान करने वाले अफसर पर भी दर्ज हो मुकदमा

 

कांग्रेस डीसीपी से बोली

इंदौर। नगर निगम में फर्जी बिलों पर करोड़ों रुपये के भुगतान के मामले में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डीसीपी पंकज पांडे से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर इंदौर नगर निगम के तत्कालीन अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

दो अधिकारियों को क्यों छोड़ दिया

चौकसे ने बताया कि घोटाले में आडिट विभाग के दो अधिकारियों को तो आरोपी बनाया गया लेकिन उनका साथ देने वाले दो अन्य अधिकारियों को छोड़ दिया गया है। इसी तरह से फर्जी बिलों पर करोड़ों रुपये का भुगतान करने वाले इंदौर नगर निगम के तत्कालीन अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

जांच की निष्पक्षता बनी रहे

जांच की निष्पक्षता बनी रहे और सचाई जनता के सामने आ सके इसके लिए जरूरी है कि अपर आयुक्त शर्मा और आडिट विभाग के दोनों अधिकारियों को भी मामले में आरोपी बनाया जाए। डीसीपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस तथ्यों के हिसाब से जांच कर रही है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, राजेश चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया आदि उपस्थित थे।