असिस्टेंट ट्रेजरी आॅफिसर, माता-पिता का सपना किया पूरा

बड़नगर। एक माता-पिता के लिए अपने बच्चों की उपलब्धि से बढ़ा उसके जीवन में कुछ नहीं होता है और फिर बात अगर सरकारी नौकरी में सफलता पाने की हो या फिर माता-पिता के सपने को बच्चों के द्वारा पूरा किए जाने की हो तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। ऐसा ही हुआ है उज्जैन जिले के बड़नगर में जहां मजदूरी करने वाले की बेटी मदीहा खान का पहले ही प्रयास में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में असिस्टेंट ट्रेजरी आॅफिसर के पद पर चयन हुआ है। एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
बड़नगर नगर के शहाजीलालपुरा में शकील मजदूरी करते है और आठवी तक पढ़े है। माता शहजादी खा निरक्षर होकर गृहणी है।भाई शारिक खान वेल्डिंग कार्य करने के साथ ही फल बेचने का कार्य करता है। परिवार कम पढा-लिखा होने के बाद भी पढ़ाई के महत्व को समझते हुए बच्ची की शिक्षा में कभी कोई कमी नहीं आने दी। पिता और भाई ने 12-12 घंटे तक मजदूरी, वेल्डिंग और फल बेचकर अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उनका सपना था कि बेटी मदीहा बड़ी अधिकारी बने। बेटी ने भी अपने माता- पिता और भाई की मेहनत को देखते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी। मदीहा ने निजी स्कूल से हायर सेकेंड्री, बड़नगर के शासकीय महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद नगर की निजी कोचिंग पर पढ़ाई करते हुए 2021 में एमपीपीएससी की परीक्षा दी और पहली ही बार में सफलता हासिल की।