आईसीटी सहित अन्य विषयों पर दिया शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण

शाजापुर। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक दुपाड़ा मार्ग पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षणिक उन्नयन हेतु आयोजित तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम सत्र में घनश्याम पाटीदार द्वारा सतत् व्यापक मूल्यांकन विषय का प्रतिपादन किया। साथ ही शैक्षिक एवं सह शैक्षिक मूल्यांकन को नवाचार के माध्यम से विद्यालय के उदाहरणों द्वारा बहुत प्रभावी तरीके से समझाया गया। वहीं द्वितीय एवं तृतीय सत्र आईसीटी का रहा जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को इंदौर के प्रशिक्षक हार्डवेयर इंजीनियर प्रीतमसिंह के द्वारा इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल के संचालन तथा विभिन्न प्रकार के टूल एप्लीकेशन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सचिव अजय पोल, प्राचार्य सुरेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।