मध्यप्रदेश में 18 तक होगी मानसून की एंट्री
एमपी कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कुछ जगह बिजली गिरने का अनुमान
दैनिक अवन्तिका भोपाल
महाराष्ट्र के कई हिस्सों को कवर कर चुका मानसून मध्यप्रदेश की सीमा के करीब है, लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ब्रांच के कमजोर होने की वजह से इसकी एंट्री में 4 से 5 दिन और लगेंगे। भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, प्रदेश में मानसून 18 जून तक आ सकता है। दक्षिण हिस्से से मानसून प्रवेश होगा। गुरुवार को गुना, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने रात में इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राजगढ़, गुना, देवास समेत खरगोन, खंडवा के ओंकारेश्वर, इंदौर, अनूपपुर के अमरकंटक में आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम तूफान जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं, भोपाल के बैरागढ़, सीहोर में आकाशीय बिजली के साथ हल्की गरज और बारिश होने की संभावना है।