उज्जैन आई” अब तक लगे 280 कैमरे
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। मुख्यमंत्री के सुरक्षित प्रदेश संकल्प का अनुपालन करते हुए उज्जैन पुलिस ने “आॅपरेशन उज्जैन आई” की शुरूआत चार दिन पूर्व की थी। जिसमें जनसहयोग से पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरों को लगवाकर सर्विलांस में लाने का अभियान शुरू किया है। अब तक जिले में 135 स्थानों पर 280 कैमरे लगवाने में सफलता हासिल कर ली है। “आॅपरेशन उज्जैन आई” में बड़नगर तहसील के 12 स्थानों पर 25 कैमरे, महिदपुर में 8 स्थानों पर 17 कैमरे, आपास के अनुविभागीय मुख्यालय में 8 स्थानों पर 16 कैमरे, खाचरौद में 4 स्थानों पर 10 कैमरे, नागदा में 6 स्थानों पर 6 कैमरे, तराना में 2 स्थानों पर 2 कैमरे, नानाखेड़ा के 8 स्थानों पर 23 कैमरे, माधवनगर के 4 स्थानों पर 10 कैमरे, कोतवाली में 35 स्थानों पर 56 कैमरे, जीवाजीगंज में 21 स्थानों पर 38 कैमरे लगवाए जा चुके है। अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान जारी है। सभावना है कि जून माह में पूरा जिला कैमरों की नजर में होगा। जिसकी हर थाने का एक पुलिसकर्मी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेगा। कैमरों की मदद से अपराधों पर नियंत्रण रखने के साथ अपराधियों को पकड़ने और पहचानने में मदद मिलेगी।