पन्नी बीनने वाले शराबी युवक ने लगाई फांसी
उज्जैन। पन्नी बीनने वाले शराबी युवक ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। गुरूवार सुबह उसका शव दिखाई देने पर पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम कराया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहंी मिला है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि ज्ञान टेकरी पर रहने वाले रंजीत पिता शेरसिंह 40 वर्ष का शव घर में साड़ी के फंदे से लटका होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। जांच के दौरान पत्नी ने बताया कि रंजीत तीन बच्चों का पिता था। परिवार मूलरूप से खरगोन का रहने वाला है। काफी समय से उज्जैन में रह रहे है। रंजीत पन्नी और अटाला बीनकर परिवार का पालन पोषण करता था। उसे शराब की लत लग चुकी थी, जिसके चलते वह नशे में विवाद करता था। रात को विवाद करने के बाद बच्चों के साथ उसे बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।