गंगा दशहरा पर्व पर उज्जैन मैं ये रहेगी यातायात व्यवस्था

उज्जैन। 15 – 16 जून को गंगा दशहरा यात्रा का आयोजन किया गया है। शुभारंभ 15 जून को प्रातः 09.00 बजे से 10.30 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया जायेगा। गंगा दशहरा पर मां शिप्रा परिक्रमा यात्रा का मार्ग रामघाट से प्रारंभ होकर नृसिहघाट, आनन्देश्वर मंदिर, जगदीश मंदिर, गउघाट, जंतर-मंतर, वरूणेश्वर महादेव मंदिर (शीतल गेस्ट हाउस) से इन्दौर रोड सीएचएल अस्पताल, प्रशांतधाम मंदिर, गुरूकुल (त्रिवेणी) नवग्रह शनि मंदिर, गोठडा, सिंकदरी, दाउदखेडी, चांदमुख, चिंतामण, मंगरौला फंडा, लालपुल, भूखी माता मंदिर, गरूनानक देव, दत्तअखाडा, रंजीत हनुमान, कालभैरव सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड, मंगलनाथ, सांदीपनी आश्रम, राममंदिर, गढकालिका, भृर्तृहरि गुफा, ऋणमुकेश्वर, बाल्मीकीधाम चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबारोड़, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर, बडा गणेश मंदिर, हरसिद्धी से वापस रामघाट। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु/दर्शकों के आने की संभावना है। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था

निम्नानुसार रहेगी पार्किंग-

रामघाट से यात्रा का प्रारंभ होगा।

(1) जो श्रद्धालु/दर्शक रामघाट पर जाना चाहते है वो अपना वाहन कार्तिक मेला ग्राउण्ड में खड़ा करके वहां से पैदल जा सकेगें।

(2) जो श्रद्धालु/दर्शक नृसिंहघाट जाना चाहते है वो अपना वाहन नृसिंहघाट पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके पैदल घाट पर जा सकेगें।

(3) नृसिंहघाट पार्किंग भर जाने पर कर्कराज पार्किंग में वाहन खडे कराये जायेगें।

(4) गुदरी की ओर से जाने वाले हरसिद्धी पाल की पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेगें।

डायवर्सन-

कार्यक्रम के दौरान प्रातः 08.00 बजे से निम्न मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

(1) शंकराचार्य चौराहा से छोटी रपट दानीगेट मार्ग ।

(2) गुदरी से रामानुज कोट तक ।

(3) दानीगेट से रामानुज कोट मार्ग।

व्ही.आई.पी. पास धारी वाहनों को पार्किंग कार्तिक मेला ग्राउण्ड में रहेगी। मीडिया प्रतिनिधियों की पार्किंग रानोजी की छत्री के पास रहेगी।