सूचना पत्र के बाद रहवासियों ने समान मुआवजे रखी मांग

उज्जैन। प्रशासन द्वारा तकिया मस्जिद कालोनी जयसिंहपुरा क्षेत्र में पार्किंग विस्तार के लिये जमीन का अधिग्रहण किया है। जहां 253 मकान बने हुए है। रहवासियों को धारा 37 का पत्र जारी किया गया है। जिसके बाद रहवासियों ने समान मुआवजे की मांग करना शुरू कर दिया है। महाकाल लोक बनने और मंदिर का विस्तारीकरण होने के बाद प्रशासन अब भी क्षेत्र में व्यवस्थाओं को जुटाने में लगा हुआ है। प्रशासन द्वारा तकिया मस्जिद कालोनी क्षेत्र में पार्किंग विस्तार को लेकर 253 मकानों का अधिग्रहण किया है और सर्वे कराकर मुआवजा राशि तय की है। सर्वे के बाद 11 जून को एसडीएम की ओर से रहवासियों को धारा 37 का सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके बाद रहवासियों ने अधूरे सर्वे के अनुसार मुआवजा राशि दिये आने की बात कहते हुए अस्वीकार करने की बात कहीं है। रहवासियों ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व में मुआवजा अधिक देने की बात कहीं गई थी, लेकिन अब राशि कम कर दी गई है। पूर्व में चद्दर वाले मकानों में रहने वाले परिवार को 3 लाख से अधिक मुआवजा देने दर्शाया गया था, प्रशासन की सर्वे टीम के बाद गरीबो को काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोगों को मुआवजा जरूरत से ज्यादा दिया गया है। रहवासियों ने प्रशासन से मांग करते हुए सभी को एक समान मुआवजा दिये जाने की मांग रखी है। उनका कहना है कि टीनशेड के मकानों में रहने वालों को भी 2 मंजिला मकान वालों की तरह ही मुआवजा दिया जाए। अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो गांधवादी तरीके से आंदोलन किया जाएगा।