रेलवे यात्रीगण जरा ध्यान दें— ब्लॉक के कारण 28 ट्रेनें कैंसिल, 13 के रूट बदले, यात्री परेशान

 

हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर होकर गुजरेगी,
नागदा-बीना-नागदा एक्सप्रेस मक्सी तक चलेगी, रीवा-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को किया कैंसिल

इंदौर। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण को लेकर प्रस्तावित ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली अनेक ट्रेनें प्रभावित होंगी। 28 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि 13 के मार्ग बदलने के साथ ही एक ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई है।
ब्लाक के कारण अहमदाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, बांद्रा, शालीमार, भुज सहित अन्य स्टेशनों तक सफर में यात्रियों को मुश्किल होगी। ब्लॉक 16 जून से 10 जुलाई तक रहेगा। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां अब खत्म होने वाली हैं। ऐसे में अपने रिश्तेदार के घर और दूसरे शहरों में घूमने गए परिवारों को ट्रेनों के कैंसिल होने से परेशानी का सामान करना पड़ेगा।

ये ट्रेन हुई शॉर्ट टर्मिनेट

– 10 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19341/19342 नागदा-बीना-नागदा एक्सप्रेस।नागदा-मक्सी-नागदा के मध्य चलेगी तथा मक्सी–बीना-मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया निरस्त – 20 एवं 27 जून तक डा. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09343 डा. अंबेडकर नगर पटना स्पेशल एक्सप्रेस। 21 एवं 28 जून को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 09344 पटना डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस। 27 जून से 09 जुलाई तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस। 29 जून से 11 जुलाई तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस। 18 जून से 09 जुलाई तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस। 19 जून से 10 जुलाई तक डा. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डा. अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस। इन ट्रेन का रूट बदला गया
22 से 27 जून तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर।