ग्राम मोरटा में 100 यूनिट रक्तदान जिला अस्पताल में हुई शपथ

शाजापुर। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीणों ने रक्तदान किया। शुक्रवार को जहां जिला अस्पताल में सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने पहुंचकर रक्तदान किया तो वहीं ग्राम मोरटा में टीम जीवन दाता के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ 100 यूनिट रक्तदान किया। इस शिविर में महिला रक्तदाताओं में खासा उत्साह रहा और 13 नारी शक्तियों ने रक्तदान किया साथ ही ग्राम मोरटा में ग्रामवासियों ने हर तीन महीने बाद ब्लड डोनेशन करने की शपथ ली। इसी तरह जिला अस्पताल में भी रक्तदान को लेकर शपथ दिलाई गई। गांव में रक्तदान के दौरान टीम जीवनदाता के अरुण कटारिया, भीम पाटीदार, राहुल कटारिया, लोकेश बाडिया, कुलदीप पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार, सचिन पाटीदार, ब्लड बैंक टीम के डॉक्टर अमन शाक्य, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, अर्जुन नरवरिया मौजूद रहे। जिला अस्पताल में पैथोलाजी विभाग के प्रशांत वैद्य ने भी रक्तदान किया।